#ipl-9: विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना
एजेंसी/ आईपीएल-9 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के बीच हुए मैच में धीमी गेंदबाजी कराने के चलते आरसीबी के कप्तान पर विराट कोहली पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की तरफ से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्होंने आईपीएल के नियमों के मुताबिक स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करवाई।
शुक्रवार को आरसीबी ने एबी डीविलियर्स (83 रन, 46 गेंद) और कप्तान विराट कोहली (80 रन, 63 गेंद) के बीच दूसरे विकेट पर हुई 155 रनों की साझेदारी के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को 13 रन से हरा दिया था। आरसीबी ने तीन विकेट पर 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में पुणे की टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले को धोनी और कोहली के बीच एक दिलचस्प होड़ के रूप में देखा जा रहा था और लेकिन कोहली ने बाजी मार ली। रॉयल चैलेंजर्स की यह चौथे मैच में दूसरी जीत है जबकि पुणे को चौथे मैच में लगातार तीसरी हार झेलने को विवश होना पड़ा। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत ही खराब हुई थी। दूसरे ही ओवर में फैफ डु प्लेसिस (2) ने मिड आफ पर कैच पकड़ा दिया। नए बल्लेबाज केविन पीटरसन तो पहली ही गेंद पर मांसपेशियों में खिंचाव के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए। स्टीव स्मिथ (4) को विराट कोहली ने बेहतरीन प्रयास से रनआउट कर दिया। अब जिम्मेदारी ओपनर रहाणे (60) और कप्तान धोनी (41) पर थी।
दोनों ने तीसरे विकेट पर 91 रन जोड़े लेकिन बढ़ते रनरेट के दबाव में रहाणे ने तबरेज शमसी की गेंद को आगे खेलने का प्रयास किया और स्टंप हो गए। धोनी छक्का लगाने के चक्कर में लांग ऑफ पर एबी डीविलियर्स के हाथों लपके गए। जब धोनी आउट हुए तब 25 गेंदों पर 66 रन चाहिए थे। आते ही दूसरी गेंद पर छक्का मारने वाले थिषारा परेरा (34)ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
अंतिम तीन ओवरों में 50 रन चाहिए थे। परेरा और रजत भाटिया ने इस ओवर में 25 रन बटोरकर रोमांच पैदा कर दिया लेकिन वाटसन ने परेरा और अश्विन को एक ही ओवर में आउटकर पुणे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।