‘विराट कोहली ने मुझे कपड़े उतारने से रोक लिया’
एजेन्सी/टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले और बाद में काफी चर्चाएं रहीं. इस मैच में भारत और पाकिस्तानी महिला फैंस ने खिलाड़ियों को रिझाने के लिए कई वादे किए. कुछ ने ये वादे निभाए तो कुछ अपने वादों से पलट गए. मैच से पहले तक खुद को शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी फैन बताने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने पाकिस्तान की जीत पर स्ट्रिप डांस का वादा कर दिया था, लेकिन मैच हारने के बाद ये अफरीदी की ये फैन उनपर ही भड़क गई और भारत की फैन हो गईं. 19 मार्च को खेले गए इस मैच के बाद कंदील विराट कोहली की फैन हो गई हैं. इतना ही नहीं इन मोहतरमा का कहना है कि उन्हें अब विराट से प्यार हो गया, जिसका इजहार उन्होंने टि्वटर पर भी किया है. कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?’ फीलिंग इन लव.’ कंदील यहीं नहीं रुकी. जहां एक ओर उन्होंने वीडियो जारी की शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई है तो वहीं विराट कोहली के प्रति अपना प्यार जमकर उड़ेला है. पाकिस्तान पर टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद कंदील ने भारतीय टीम को डेडीकेट करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया. खास बात यह है कि कंदील ने इस वीडियो में पारंपरिक ड्रेस पहन का डांस किया है. इसके साथ ही कंदील ने ट्वीट भी किया कि ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया.’ वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए कंदील ने कहा कि ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया.’टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले और बाद में काफी चर्चाएं रहीं. इस मैच में भारत और पाकिस्तानी महिला फैंस ने खिलाड़ियों को रिझाने के लिए कई वादे किए. कुछ ने ये वादे निभाए तो कुछ अपने वादों से पलट गए. मैच से पहले तक खुद को शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी फैन बताने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने पाकिस्तान की जीत पर स्ट्रिप डांस का वादा कर दिया था, लेकिन मैच हारने के बाद ये अफरीदी की ये फैन उनपर ही भड़क गई और भारत की फैन हो गईं. 19 मार्च को खेले गए इस मैच के बाद कंदील विराट कोहली की फैन हो गई हैं. इतना ही नहीं इन मोहतरमा का कहना है कि उन्हें अब विराट से प्यार हो गया, जिसका इजहार उन्होंने टि्वटर पर भी किया है. कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?’ फीलिंग इन लव.’ कंदील यहीं नहीं रुकी. जहां एक ओर उन्होंने वीडियो जारी की शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई है तो वहीं विराट कोहली के प्रति अपना प्यार जमकर उड़ेला है. पाकिस्तान पर टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद कंदील ने भारतीय टीम को डेडीकेट करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया. खास बात यह है कि कंदील ने इस वीडियो में पारंपरिक ड्रेस पहन का डांस किया है. इसके साथ ही कंदील ने ट्वीट भी किया कि ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया.’ वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए कंदील ने कहा कि ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया.’टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले और बाद में काफी चर्चाएं रहीं. इस मैच में भारत और पाकिस्तानी महिला फैंस ने खिलाड़ियों को रिझाने के लिए कई वादे किए. कुछ ने ये वादे निभाए तो कुछ अपने वादों से पलट गए. मैच से पहले तक खुद को शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी फैन बताने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने पाकिस्तान की जीत पर स्ट्रिप डांस का वादा कर दिया था, लेकिन मैच हारने के बाद ये अफरीदी की ये फैन उनपर ही भड़क गई और भारत की फैन हो गईं. 19 मार्च को खेले गए इस मैच के बाद कंदील विराट कोहली की फैन हो गई हैं. इतना ही नहीं इन मोहतरमा का कहना है कि उन्हें अब विराट से प्यार हो गया, जिसका इजहार उन्होंने टि्वटर पर भी किया है. कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?’ फीलिंग इन लव.’ कंदील यहीं नहीं रुकी. जहां एक ओर उन्होंने वीडियो जारी की शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई है तो वहीं विराट कोहली के प्रति अपना प्यार जमकर उड़ेला है. पाकिस्तान पर टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद कंदील ने भारतीय टीम को डेडीकेट करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया. खास बात यह है कि कंदील ने इस वीडियो में पारंपरिक ड्रेस पहन का डांस किया है. इसके साथ ही कंदील ने ट्वीट भी किया कि ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया.’ वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए कंदील ने कहा कि ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया.’