नन्हा विरद त्यागी बना टेलीविजन का ‘सबसे बड़ा कलाकार’

विरद त्यागीमुंबई : एक्टिंग रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ का खिताब लखनऊ के विरद त्यागी ने अपने नाम कर लिया है. यह शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है. विरद की शानदार एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना दिया है.

अभी इस शो का ग्रैंड फिनाले टीवी पर टेलीकास्ट होना बाकी है.

विरद ने कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है.

विरद ने कई तरह के किरदार निभा कर अपनी उम्दा एक्टिंग से जजों के साथ पूरे देश का दिल जीता है.

यह भी पढ़ेंडायरेक्टर से नाराज गोविंदा ने ट्विटर पर फैलाया रायता

विरद ने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया है. वहीं अपने सीरियस एक्ट से सभी को सोचने पर भी मजबूर किया है.

शो के फाइनल में विरद के साथ ध्रुव आचार्य, माही सोनी और विन्द्रा गुजराल पहुंचे हैं.

इस शो के फिनाले में रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंरणबीर ने कुछ इस तरह मनाया मां नीतू सिंह का बर्थडे, देखें तस्वीरें

फिनाले में रणबीर के अलावा ‘मुबारकां’ फिल्म की स्टारकास्ट भी नजर आएगी.

विरद त्यागी को है पसंद

अर्जुन कपूर, अनिल कपूर समेत फिल्म की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज भी शो का हिस्सा बनेंगी.

विरद के साथ इस शो पर सभी बच्चों ने अपने आप को निखारा है.

7 साल के विरद को शो के जज ने ‘बिंदास बच्चे’ का खिताब दिया था.

विरद की मेंटर कामना पाठक कहती हैं कि वह क्विक आब्जर्वर हैं. वह पूरी स्क्रिप्ट अच्छे से याद करते है.
विरद को कामना का बाल झटकना बहुत पसंद है.

विरद को सिंगिंग और डांसिंग का शौक है.

 

LIVE TV