विजय रूपाणी के हाथों में गुजरात की कमान, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

विजय रूपाणीअहमदाबाद। गुजरात में भाजपा की जीत के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री होंगे और नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी गुजरात में भी यूपी की तर्ज पर दो उपमुख्यमंत्री पर विचार कर रही है। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे के साथ विजय रूपाणी भी हैं।

यह भी पढ़ें:- अय्याश बाबा की हरकतों पर नाराज हाईकोर्ट- कहा आखिर किस युग में जी रहे हैं

दो उपमुख्यमंत्रियों में एक चेहरा गणपत वसावा का माना जा रहा था। गणपत वसावा आदिवासी नेता हैं और पार्टी के लिए लंबे समय से काम करते रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बारे में शुक्रवार को फैसला हो सकता है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 25 या 26 दिसंबर को इस बारे में घोषणा हो सकती है।

खबरों के मुताबिक गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रिवर फ्रंट या सरदार पटेल स्टेडियम में रखा जा सकता है। इससे पहले सरदार पटेल स्टेडियम और गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यह समारोह हो सकता है।

बता दें गुजरात में सीएम के नाम पर अंतिम फैसला वित्त मंत्री अरुण जेटली, पार्टी जनरल सेक्रेटरी सरोज पांडेय, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट जीतू वाघाणी, प्रदेश के इलेक्शन इंचार्ज भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश की मौजूदगी में विधायकों की बैठक हुई।

LIVE TV