विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट अब विंडो फोन में स्काइप की सेवा ख़त्म करने वाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी विंडो 8 और 8.1 में इस सेवा को बंद कर रही है। इसके बाद यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस सेवा को अक्टूबर माह में समाप्त किये जाने की उम्मीद है।
विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स
माईक्रोसॉफ्ट, स्काइप पी2पी की ओर मूव कर रहा है, जो कि क्लाउड में उपलब्ध होता है। लेकिन विंडो यूजर को इसका लाभ नहीं मिलेगा। एंड्रायड यूजर इस नए स्काइप को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
वहीं, विंडो ओएस 8 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के कम्प्यूटरों में यह सुविधा 2018 की शुरूआत में ही खत्म कर दी जाएगी। वर्तमान समय में मात्र 20 प्रतिशत लोग ही विंडो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इनमें से 80 प्रतिशत लोग विंडो 10 और बाकी के 20 प्रतिशत विंडो 8 चला रहे हैं। ऐसे में इतने बड़े प्लेटफार्म को इतने कम लोगों के लिए चालू रखने में कम्पनी को समस्या होती है। यही कारण है कि इसे सपोर्ट सिस्टम को रिमूव कर दिया जाएगा।