बीएचयू में तकनीकी खामी से 3 मरीजों की मौत

वाराणसीलखनऊ। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल की ओटी को 10 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान गंभीर मरीजों के ऑपरेशन के लिए वाराणसी सीएमओ से अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में 63 प्रतिशत बैंक खाते आधार से जुड़े : राहुल भटनागर

उपाध्याय ने कहा, “मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें दो सदस्य आईआईटी बीएचयू के होंगे। जांच समिति तकनीकी स्तर पर भी जांच करेगी। जांच के दायरे में नाइट्रस ऑक्साइड और आइसोफ्लोरेन इंजेक्शन भी होगा। जांच समिति दो दिन में अपनी अंतरिम रिपोर्ट देगी।”

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रहे हैं तो रहें सावधान, पड़ सकती है डकैती

फिलहाल जांच समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।

LIVE TV