वाराणसी: आज हम भले ही 21वीं सदी में आ चुके हैं लेकिन रूढ़िवादिता आज भी हमारे समाज में कूट कूट कर व्याप्त है एक ऐसा ही मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिला जहाँ एक दलित महिला को एक युवक ने सरे बाजार पीटा और गाली दी।
वाराणसी के छितुपुरा इलाके में स्थित संजय वर्मा के मकान में पिछले 6 महीने से शारदा देवी अपने दो पुत्रियों के साथ किराए पर रहती हैं दो दिन पहले मकान मालिक संजय ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा, जिस पर शारदा देवी ने संजय से एक महीने का समय माँगा तो संजय चला गया लेकिन आज सुबह संजय अचानक इनके रूम पर आया और इनका सामान बाहर फेकने लगा जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो संजय ने इन्हें मारना शुरू कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि अचानक कमरा खाली करने के कहने पर मैंने कुछ दिन का समय माँगा था पर मकान मालिक संजय का कहना था कि तुम तुरंत कमरा खाली करों ऐसे में मैं दो जवान लड़कियों के साथ कहा जाती यही बात मैंने मकान मालिक से कही लेकिन उन्होंने मारना पीटना शुरू कर दिया और सामान घर के बाहर फेंक दिया।
पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पहले तो इस मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन जैसे ही यह मामला मीडिया के सामने आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ‘दलित एक्ट’ में मकान मालिक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया और उसे जेल भेज दिया