
लखनऊ| वैसे तो पुलिस का काम भ्रष्टाचार को रोकने का होता है लेकिन राजधानी के इटौंजा क्षेत्र में यूपी पुलिस का भ्रष्टाचारी चेहरा सामने आया है| यहाँ कथित रूप से अवैध वसूली के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर जवानो में खुलेआम भिडंत हो गयी| मारपीट काफी देर तक चली| वीडियो वायरल हो जाने के बाद अब यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर छा सा गया है| तमाम न्यूज़ चैनल यूपी पुलिस का ये चेहरा बार बार दिखा रहे हैं|
लखनऊ के थाना इटौंजा के अंतर्गत पुल के नीचे हुई इस मारपीट की वजह सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से अवैध वसूली करने के बाद पैसों के बंटवारे में बेईमानी करना बताया जा रहा है| इस बेईमानी के कारण पहले तो इन जवानों में बहस हुई और फिर मारपीट| पैसे के लिए छिड़ी लड़ाई में इन जवानों को सरेआम लोगों के सामने मारपीट करने में जरा भी शर्म नहीं आई|
कुछ वर्दीधारियों ने इन्हें छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह लड़ते रहे और तमाशा देखने के लिए राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इतना तो साफ़ है कि यूपी पुलिस अपने दामन को पाक साफ़ दिखाने की चाहे जितनी कोशिश करे लेकिन जनता के लिए ये अभी एक सपना ही है|
मामला सुखिर्यों में बढ़ता देख देर शाम एसएसपी मंजिल सैनी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
यूपी पुलिस का सच
साभार : पत्रिका