वरुण ने बताया कलंक को एक गलती, कहा-इसका दोष मैं लेता हूँ

बॉलीवुड के लिए साल 2019 अभी तक काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। इस साल ऐसी कई फिल्में पिट गईं जिनसे काफी उम्मीद थी, वहीं कुछ फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस लिस्ट में करण जौहर की फिल्म कलंक का नाम शामिल है, जिससे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कलंक को वरुण धवन ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताया है।

varun dhawan

वरुण धवन ने कहा, ‘कलंक को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये खराब फिल्म है। हम एक साथ फेल हुए हैं। फिल्म बनाना एक टीम वर्क है। ऐसे में मैं भी इसका दोष लेता हूं।’

कर्नाटक की राजनीति हुई और भी दिलचस्प, बागी विधायक और मंत्री इस्तीफी वापस लेकर कांग्रेस में ही रहेंगे…

बातचीत में वरुण ने आगे कहा, ‘किसी भी फिल्म के लिए ऑडियन्स मायने रखती है और मेरा पूरा फोकस जनता को एंटरटेन करना होता है। असफलता जिंदगी का हिस्सा है और इससे सीखने के बाद आगे बढ़ा जा सकता है।’

हाल में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख की टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर के बाद एक्टर वरुण धवन ने डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी की खूब तारीफ की। वरुण ने लिखा कि ‘तुषार तुम पर गर्व है। असल भारतीय हीरो को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए। बेस्ट दादियां।’

वरुण धवन के इस ट्वीट के बाद तापसी पन्नू ने कमेंट किया कि ‘अरे, वरुण तुमने हमारा नाम नहीं लिखा? हमारी तारीफ नहीं करोगे? क्यों क्यों क्यों?’ वरुण धवन ने तापसी को रिप्लाई करते हुए जवाब दिया कि ‘तापसी और भूमि, शरारती दादियां हैं।’

LIVE TV