नाबालिग लड़की की मौत बनी रहस्य… पुलिस बता रही आत्महत्या, घरवाले कर रहे हत्या का दावा

लड़की की लाशलखनऊ। झाडू-पोछे का काम करने वाली नाबालिग लड़की की लाश पंखे से लटकी मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गयी है। यह लाश जहां मिली लडकी वहां काम करने जाती थी। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। वहीं मीना के घरवालों ने कुछ गलत होने के साथ हत्या की आशंका जताई है।

लड़की की लाश   

मीना हुसैनाबाद स्थित वासिद प्लाज़ा के  फ्लैट न० 3  में काम करने जाती थी। मीना उस घर में तकरीबन 3 सालो से झाड़ू-पोछा और घर संभालने का काम करती थी।

पुलिस के मुताबिक बिल्डर सज्जाद रिज़वी अपने परिवार समेत रिश्तेदार की दावत में गए थे। तभी मीना ने फांसी लगा ली। जब पूरा परिवार घहर लौटा तो घर अंदर से बंद था।

पड़ोसियों की मदद वे लोग दरवाज़ा तोड़कर घर में दाखिल हुए। पंखे से लटकता मीना का शव देख उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

वहीं मीना के परिजनों की माने तो उनका आरोप है कि जिस घर में लाश मिली वहां कई महीनों से उसका यौन शोषण किया जा रहा था। साथ ही डरा धमका कर मीना को मुह बंद रखने को कहा गया था।

इस कारण मीना ने एक महीने पहले वहां से काम छोड़ दिया था। लेकिन कहीं बात न खुल जाए इसलिए पैसे और रुतबे के दम पर सज्जाद जबरन मीना को काम पर बुला ले गया। मुंह खोलने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी थी।

परिजनों का यह भी कहना है कि मीना की मौत पर मुंह बंद रखने के लिए कुछ लोंगों के माध्यम से उन्हें पैसे देने की भी कोशिश की गई।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ साफ़ तौर कहा जा सकता है।

LIVE TV