बोर्ड 30 दिसंबर तक संपन्न कराए चुनाव : लोढ़ा समिति
नई दिल्ली| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधारों के लिए बनाई गई लोढ़ा सीमिति ने बोर्ड से चुनाव और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को 15 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला लोढ़ा समिति की बैठक के दौरान लिया गया।
समिति ने बोर्ड के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निग काउंसिल के दोबारा गठन के लिए दूसरी बार समयसीमा तय की है और 30 दिसंबर तक इसके गठन की बात कही है। समिति ने राज्य संघों से अपने चुनाव 15 नवंबर तक निपटाने को भी कहा है।
बोर्ड ने पहले से ही अपनी एजीएम की तारीख 21 सितंबर तय कर दी थी।
बैठक के बाद लोढ़ा समिति ने कहा, “बैठक में बीसीसीआई को एजीएम 21.09.2016 को आयोजित कराने का निर्देश देना का फैसला लिया गया है जो कि अपने नियमित व्यवसाय तक ही सीमित रहेगी जिनका संबंध पिछले साल (2015-2016) से होगा। साथ ही कहा है कि अगले साल (2016-17) से संबंधित मामलों पर फैसला लोढ़ा समिति की सिफारिशों में सुझाए गए नियमों को अपनाने के बाद ही लिया जाएगा।”
समिति ने पिछले महीने अपनी सभी बैठकों के मुख्य बिंदु पेश किए थे जिससे पता चला था कि 25 अगस्त को बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने पहली अनुपालन रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बोर्ड और राज्य संघों ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को किस हद तक लागू किया है।