नकाबपोश बदमाशों ने महिला को किया लहूलुहान, दिए बिजली के झटके, की लूटपाट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में डकैतों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले कई दिनों से हो रही डकैती की वारदातों के मामले रोकने में पुलिस नाकाम रही है। इसी कड़ी में बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में घंटों लूटपाट की और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी के खिलाफ FB पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में DSP तनवीर खान दोषी
मामला काकोरी क्षेत्र का है जहाँ बदमाशों ने घर में महिला को अकेला पाकर उसे बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने उसके घर में जमकर लूटपाट की। महिला का कहना है कि जब गहनों के बारे में जानकारी नहीं दी तो बदमाशों ने उसके ऊपर हमला करके लहूलुहान कर दिया।
महिला का कहना है कि जब उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे बिजली के करंट का झटका दिया। बदमाशों ने महिला के घर में घंटों लूटपाट की और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकठ्ठा हुए। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव में रहने वाली तारा देवी बीती रात घर पर अकेली थी। पीड़िता के ने बताया कि वह घर पर सो रही थी कि रात करीब 1:20 बजे छत फांदकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए। बदमाशों के हाथ में असलहे, लोहे के रॉड थे सभी ने मुंह बांध रखा था। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी करीब 16 हजार रूपये की नगदी और 40 हजार रुपये के जेवर लूट लिए।
यह भी पढ़ें:-बाढ़ मृतक आश्रितों को योगी सरकार देगी चार लाख रुपए
बता दें कुशमौरा गांव में एक हप्ते पहले भी बदमाश आये थे। किसान के घर बदमाश घुसे बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर उसे घायल कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस ने लूटपाट के बजाए अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।
देखें वीडियो:-