लखीमपुर में गैंगरेप की शिकायत पर एएसपी ने लगाया ठहाका
एजेन्सी/ लखीमपुर खीरी. लखीमपुर में टीचर की बेटी और 12 वीं की छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले में पुलिस का बेहद शर्मनाक चेहरा सामने आया है। रविवार को पीड़िता के पिता ने बताया कि कल जब वह एएसपी के सामने पीड़िता बेटी के साथ पेश हुए तो अफसर का बर्ताव बेहद ख़राब था।
टीचर का आरोप है कि एएसपी एपी सिंह के सामने उनकी बेटी ने अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान बताई तो भी एएसपी गम्भीर नहीं हुए। उलटे हंस पड़े। ठहाका लगाकर बोले कि क्या ऐसा भी होता है।
टीचर ने बताया कि 27 मार्च को उसकी बेटी को तीन युवक उसकी आंख के सामने से उठा ले गए थे। वारदात लखीमपुर स्टेशन के सामने एक एटीएम के पास हुई जो पुलिस चौकी से सिर्फ 20 मीटर दूर था। इसके बाद इन युवकों ने उसकी बेटी से रेप किया। वीडियो फ़िल्म बनायीं।
उधर अपने ऊपर लगे आरोपों का एएसपी एपी सिंह ने खण्डन किया। उनका कहना है कि पीड़िता और उसके पिता की बात को गंभीरता से सुना गया। उनको कोतवाली जाकर रिपोर्ट लिखाने को कहा गया। बयान मेरे सामने हुए ही नहीं, मैंने तो एप्लीकेशन पर ही रिपोर्ट दर्ज करने के आर्डर दिए थे।