
लखनऊ मेट्रो गुरुवार को शान से दौड़ी। सीएम अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने इसे हरी झंडी दिखाई। इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लाइव टुडे के इस एक्सक्लूसिव वीडियो को आप भी देखें।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RUFve47-X1U]
मेट्रो का पहला ट्रायल रन दो महिला पायलट ने किया। दो किलोमीटर लम्बे रूट पर इलाहाबाद की प्राची अग्रवाल और प्रतिभा ने मेट्रो दौड़ाई। सांसद डिंपल यादव ने दोनों महिला पायलट को मेट्रो की चाबी सौंपी।
यह भी पढ़ें : हैक हुआ राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट, कर दी गालियों की बरसात
ट्रांसपोर्टनगर से सिंगारनगर स्टेशन के बीच दौड़ी मेट्रो के गवाह राजधानी के तमाम लोग भी बने। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव ने ट्रांसपोर्टनगर में कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। मेट्रो का यह ट्रायल दो महीने तक जारी रहेगा। 26 मार्च 2017 से आम यात्री भी मेट्रो का सफर कर सकेंगे। पहले चरण में मेट्रो ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक चलेगी। शुक्रवार से यह मवैया तक जाएगी। एक जनवरी 2017 से चारबाग तक ट्रायल रन होगा।