रोहित शेखर की हत्या की शक की सुई उसकी पत्नी पर, पुलिस कर रही है परिवार से पूछताछ

यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे की मौत एक पहेली बन गई है। शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जो बात सामने आई है उसके आधार पर पुलिस को परिवार पर शक है, इसीलिए पुलिस शनिवार सुबह ही पूछताछ करने रोहित के घर पहुंची है।

रोहित शेखर

इस मामले को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अपनी आपराधिक शाखा को सौंप दिया था, जिसके बाद से इस मामले की तहकीकात तेज हो गई है। इसकी मुख्य वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का सामने आना है जिसमें तकिये से मुंह दबाकर हत्या की बात कही जा रही है।

हालांकि शुक्रवार को पुलिस रोहित के घर पर जांच के लिए गई थी लेकिन उनकी मां और पत्नी के हरिद्वार में होने से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी। यही वजह है कि पुलिस शनिवार सुबह ही रोहित के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची है और पत्नी व नौकरों से पूछताछ कर रही है।

आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, एक दर्जन के करीब  गैस की चपेट में लोग

पुलिस की जांच में एक कड़ी ये भी सामने आ रही है कि रोहित की मौत वाली रात सीसीटीवी में कोई भी बाहरी शख्स घर के अंदर आता नहीं दिख रहा है। इसीलिए पुलिस के शक की सुई घर में मौजूद लोगों पर टिकी हुई है। पुलिस घर के सभी नौकरों और रोहित की पत्नी अपूर्वा से पूछताछ कर रही है। वहीं इसी बीच रोहित के ससुर का भी बड़ा बयान आया है जो बताता है कि पति पत्नी में कैसे रिश्ते थे।

LIVE TV