रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 14 घायल
बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग से गुजर रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। बस चालक को नींद आ आ जाने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मामूली रूप से घायलों को म्यांऊ पीएचसी में भर्ती कराया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया है।
रूहेलखंड डिपो की रोडवेज बस शनिवार आधी रात के बाद दिल्ली से जलालाबाद जाने के लिए रवाना हुई। रविवार सुबह पांच बजे चालक को झपकी आने से म्यांऊ तीव्र मोड़ के समीप बस पलटकर खाई में जा गिरी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को पीएचसी भिजवाया गया।
चौकी प्रभारी सौरव यादव ने बताया कि यह हादसा चालक को झपकी आ जाने से हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल जलालाबाद के राजेंद्र, रामबाबू, गुड्डू, रामपाल, भजनलाल समेत 12 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर रूप में घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।