रैन बसेरों का मेयर ने किया निरीक्षण, कहा- लापरवाही के चलते नहीं हो रहे थे यह काम
बढ़ती ठंड को देखकर हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने देर रात हरिद्वार के रैनबसेरो का निरीक्षण किया। इस दौरान अनीता शर्मा के साथ कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने सबसे पहले हरिद्वार के अलकनंदा घाट के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया, जहां पर उन्हें रेन बसेरे पर लगे शीशे टूटे हुए दिखाई दिए। उन्होंने जल्द से जल्द इसे ठीक कराने के दिशा निर्देश दिए व रैन बसेरों में लगे स्विच आदि को भी सही कराने की कहा। अलकनंदा के पास बने रैन बसेरे के बाद मेयर अपने काफिले के साथ हाथी पुल के पास बने महिलाओं के रैन बसेरे में गई जहां पर उन्हें रैन बसेरे में लाईट व्यवस्था की कमी दिखी मेयर अनीता शर्मा ने हरीद्वार के सभी रेनबसेरो का निरीक्षण करते हुए गरीब असहाय लोगों को इस दौरान कंबल वितरण भी किए।
इस दौरान हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी दिनों से रैन बसेरों का निरीक्षण करने की सोच रही थी। उनके द्वारा तीन हरिद्वार के रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया और जो अनियमितताएं पाई गई हैं उन्हें जल्द जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा। सभी रैन बसेरों में छोटी-छोटी दिकते हैं जिन्हें सुधारा जा सकता है। लेकिन लापरवाही के कारण यह ठीक नहीं कराई जा रही है अब जब इतनी सर्दी पर रही है ऐसे में हमारा फर्ज है कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मेरे द्वारा रैन बसेरे के संचालक को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा वह रैन बसेरे में लोगों को सोनू की सोने की अनुमति जिसे कोई बाहर खुले में ना सोये।