दिल थाम कर बैठिए आज शाम 3 बजे तक आएगा रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट, यहां करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा पिछले वर्ष ली गई ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा। आरआरबी इलाहाबाद के अधीन इस परीक्षा में तकरीबन दस लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

rrb group
सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा।

ग्रुप डी के 62 हजार से ज्यादा पदों के लिए रेलवे की ओर से पिछले वर्ष 17 सिंतबर से 17 दिसंबर के मध्य ऑनलाइन भर्ती परीक्षा ली गई थी। आरआरबी इलाहाबाद की बात करें तो उसके अधीन आने वाले 4762 पदों के लिए तकरीबन 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

साल 2019 की महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर जरूर करें ये तीन काम

इसमें से दस लाख के आसपास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अब ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम रविवार चार मार्च की दोपहर तीन बजे जारी होगा।
आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी के मुताबिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। इसकी तिथि बाद में जारी होगी।

LIVE TV