
REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA
एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और सभी जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह एक घंटे अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलने व उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए थे लेकिन महोबा जिले के अधिकारी और कर्मचारी सीएम के आदेश को ताक पर रख अपनी मनमानी पर उतारू हैं.
मामला महोबा मुख्यालय स्थित विकास भवन का है जहाँ सुबह 10:15 बजे तक अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक अपने कार्यलयों से नदारद दिखे , इसके अलावा जिले के मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह भी अपने कार्यालय में नजर नहीं आये.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: यह दिग्गज नेता हैं हरियाणा के CM पद के उम्मीदवार
बड़ा सवाल तो यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख अपनी मनमानी कर रहे ऐसे लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के भरोसे कैसे होगा जिले का विकास और आम जनता की समस्याओं का समाधान.