‘खून की दलाली’ के बाद राहुल का एक और आग उगलता बयान

राहुल गांधीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने संसद में आकर बहस करने की चुनौती दी है| नोटबंदी को लेकर बहस की मांग के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हो जाने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बयान दिया|

राहुल ने मीडिया से बात करने के दौरान पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा कि मैं कहता हूं हाउस में आइए, फिर देखते हैं मोदी जी… आप में कौन सा इमोशन दिखता है| हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे|

राहुल गांधी का मोदी पर निशाना

लोकसभा में विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले पर वोटिंग कराने की मांग कर रहा है| इसके चलते शीतकालीन सत्र में कई जरूरी काम अटके हुए हैं| इसके चलते राज्‍य सभा में भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने को कहा|

वहीं, इस मामले में बीजेपी ने जवाबी हमला किया है| बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल की हाजिरी पर सवाल उठाये हैं| अनुराग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सांसदों की एवरेज हाजिरी 90 प्रतिशत है जबकि राहुल की सिर्फ 40 प्रतिशत|

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि राहुल जनता का कितना ध्यान रखते हैं, फिर भी राहुल इस तरीके की निराधार बात कर रहे हैं| राहुल गांधी किसी बड़े सदमे में जी रहे हैं|

LIVE TV