राहुल को जूता फेंके जाने के पीछे भाजपा, संघ का हाथ होने का अंदेशा

राहुल गांधीनई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सोमवार को रैली में खुद पर जूता फेंकने की घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ होने की आशंका जताई है। राहुल ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से न तो उन्हें डराया जा सकता है और न ही किसानों के लिए उनके लड़ने के संकल्प को कमजोर किया जा सकता है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने हिन्दी में अपने ट्विटर खाते में लिखा, “भाजपा और आरएसएस के लोगों को लगता है कि अगर वे जूते उछालेंगे तो राहुल गांधी किसानों के लिए लड़ना बंद कर देगा। मैं पीछे नहीं हट रहा हूं। मैं आपके जूते या गुस्से से डरता नहीं हूं।”

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुए कहा, “राहुल गांधी इस तरह के प्रयास से भयभीत नहीं होंगे। यह दशार्ता है कि आरएसएस और भाजपा कितना डर रहे हैं। वे चिंतित हैं और यही कारण है कि वे इस तरह के हमले कर रहे हैं। इन प्रयासों से केवल हमारी पार्टी मजबूत बनेगी और भाजपा कमजोर होगी।”

उन्होंने कहा, “हम उनके द्वारा किए जा रहे इस तरह के नीचतापूर्ण कृत्यों की निंदा करते हैं।”

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ‘किसान यात्रा’ के दौरान सोमवार को राहुल गांधी पर जूता फेंका गया था। पुलिस ने बताया कि जूता राहुल के बिलकुल पास से निकल गया। राहुल ने अपने पीछे जूता गिरते देखा।

एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उसकी पहचान हरगांव निवासी हरिओम मिश्रा के रूप में हुई है।

राहुल गांधी ने दो दिन के ब्रेक के बाद सोमवार को अपनी ‘किसान यात्रा’ फिर शुरू की।

LIVE TV