राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम ने की बात, इस साल चुने गयें 32 बच्चे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस वर्ष 32 बच्चों को चुना गया है। बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं का चुनाव हुआ है। इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इन बच्चों से बात भी की। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी वहां पर मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के दौरान पर्वतारोहण के क्षेत्र में पुरस्कार विजेता काम्या कार्तिकेयन ने पीएम से बात की। पीएम ने सवाल किया कि कोरोनाकाल के दौरान आपने क्या किया, आप खाली तो नहीं बैठी होंगी। जिसके जवाब में काव्या ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की एक पहाड़ी पर फतह करने के लिए अगली ट्रेनिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अभी ट्रेनिंग कर रही हैं और अभी गुलमर्ग में हैं। काव्या ने बताया कि उन्होंने कोरोना को एक अवसर समझा।

पीएम ने विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि प्यारे बच्चों आपने जो काम किया है आपको उसका पुरस्कार मिला है। यह इसलिए और भी खास है कि क्योंकि आपने यह काम कोरोनाकाल के दौरान किया है।

LIVE TV