
इन दिनों शुरु हुई पुरानी समय की भारत की पहली ‘रामायण’ को लेकर बहुत लोगों ने अपने-अपने विचार रखें और इसे सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त भी किए. कोई इस बात से खुश है तो किसी को दूसरी बातों की चिंता है और उनके लिए ये समय रामायण देखने का नहीं है. इसी बीच टेलीवीजन एक्ट्रेस कविता कौशिक ने रामायण के दोबारा प्रसारण पर अपने विचार रखें जिसके लिए वह चर्चा का विषय बन गई है.

कविता का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे। कविता ने भी ट्रोलर्स को एक के बाद एक जवाब दिए। वहीं अब कविता ने अपने उस
ट्वीट को लेकर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में अभिनेत्री अपने ट्वीट का मतलब समझा रही हैं साथ ही कह रही हैं कि उन्होंने ‘रामायण’ की बेइज्जती नहीं की है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए कविता ने लिखा- ‘धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले और देश को तोड़ने वालों सावधान।’ कविता वीडियो में कह रही हैं- ‘मेरा एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है और उसका एक ही मतलब निकाला जा रहा है। जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है।’
अभिनेत्री आगे कह रही हैं- ‘मैंने ट्वीट किया जो हमारे देश के नेता हैं वो घर पर बैठकर ‘रामायण’ देखने और दिखाने की सलाह दे रहे हैं। वो ये भी कह रहे हैं अपना सेल्फी लेकर रामायण के साथ इसे पोस्ट करिए। साथ में न्यूज में और सोशल मीडिया पर ये भी देख रहे हैं कि इतने सारे मजदूर हैं जो अलग अलग शहरों और गावं से बड़े शहरों में आते हैं काम के लिए वो इस लॉकडाउन के चलते न तो सिर्फ भूखे हैं बल्कि पैदल चलकर अपने घर वापस जा रहे हैं।’
https://www.instagram.com/tv/B-UH1VJl2GC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
कविता आगे कह रही हैं- ‘ऐसे में हमारे नेताओं को नहीं चाहिए कि वो ऐसे लोगों की मदद करें। उनका काम ये नहीं है कि घर पर बैठकर क्या देखें और क्या दिखाएं। ये बताने के लिए सेलिब्रिटी हैं। सिर्फ रामायण ही नहीं बहुत सारी धार्मिक पुस्तकें भी हैं जो लोगों को पढ़नी चाहिए।’
‘कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कुछ नेता फोन पर चलचित्र देख रहे हैं तो मैंने यही कहा था कि खुद तो अश्लील चलचित्र देख रहे हैं और हम से कह रहे हैं कि रामायण देखो। मुझे समझ नहीं आता कि कौन से सर्वबुद्धिमान लोग हैं जिन्हें इसमें रामायण की बेइज्जती होती दिख गई। मैं इस वक्त एक न्यूज पढ़ रही हूं कि डिलीवरी एजेंट की पैदल चलकर मौत हो गई। ऐसी खबरें पढ़कर ही मेरा खून खौलता है और इसीलिए मैं फिर ऐसे ट्वीट करती हूं।’
कविता के समर्थन में कई सितारे भी उतर आए हैं। अभिनेता आमिर अली ने कविता के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम से बहुत प्यार करता हूं कविता।’ वहीं मोनिका बेदी ने लिखा- ‘इसी तरह आगे बढ़ती रहो।’ आपको बता दें, कविता ने ‘रामायण’ को लेकर ट्वीट उसके प्रसारण के एलान के बाद किया था। ‘रामायण’ का टेलीकास्ट दोबारा 28 मार्च से शुरू हो गया है।