रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा : अगर 3.6 किमी कार से चल लेते राष्ट्रपति तो बच जाते यह पेड़
एचबीटीयू के शताब्दी समारोह में 25 नवंबर को शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगर 3.6 किमी का सफर वाया रोड कर लेते को सैकड़ों पेड़ बच जाते। वेस्ट कैंपस में 5 हेलीपैड बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ों की कुर्बानी दे दी गयी। ज्ञात हो कि यहां से 3.6 किमी दूर ईस्ट कैंपस में पहले से ही हेलीपैड बना हुआ है।
गौरतलब है कि यहां कई बार हेलीकॉप्टर से अतिथि आ चुके हैं। एचबीटीयू के सामने सीएसए में भी हेलीपैड बना है। वेस्ट कैंपस में जिस जगह हेलीपैड बने हैं वहां विलायती बबूल, पीपल समेत कई छायादार पेड़ थे। वहीं मामला सामने आने के बाद विवि के अधिकारी पेड़ काटने की अनुमति की बात कर रहे हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में खुलकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
डीएफओर अरविंद यादव ने बताया कि विलायती बबूल के पेड़ों को काटा गया है और इनको काटने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होती है। कैंपस के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां विलायती बबूल के साथ ही पीपल, बरगद और कई अन्य फलदार और छायादार पड़े थे। वहीं पेड़ काटने के बाद उनकी जड़ों को छिपाने के लिए सीमेंट के पत्थरों से छिपा दिया गया।