जानें, करण जौहर ने राधिका की ‘फोबिया’ को लेकर क्या दी प्रतिक्रिया

राधिका आप्टेमुंबई: एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’ में एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है, जिससे वह बहुत एक्साईटेड हैं। राधिका ने एक बयान में कहा, “फिल्म के लिए सभी तारीफ कर रहे हैं। मैं मेरे काम को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं।”

राधिका आप्टे गदगद

पवन कृपलानी निर्देशित ‘फोबिया’ की तारीख कई जाने-माने फिल्मकारों ने की है। डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘फोबिया’ की तारीफें सुनी हैं। चर्चा है कि यह बहुत डरावनी और बढ़िया है।”

फिल्मकार शब्बीर खान ने भी फिल्म को सराहते हुए लिखा, “फिल्म ‘फोबिया’ मनोरंजक, रोमांचकारी व डरावनी है और राधिका के शानदार अभिनय से शीर्ष पर है।”

LIVE TV