
रिपोर्ट – नवीन प्रकाश मिश्रा
महराजगंज । यूपी के महराजगंज जनपद के आनंद नगर कस्बे मे स्थिति भगवान राधा कृष्ण के मंदिर को आज जन्माष्टमी के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है | संयोग कहे या प्रभु की इच्छा इस झमाझम बारिस मे भी हजारो की संख्या में लोग इस मंदिर भगवान श्री राधा कृष्णा के दर्शन करने आ रहे है।
आज रात में बाहर बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होना है लेकिन यहा तो भगवान के भक्त आज शाम से हजारो की संख्या में दर्शन के लिए आ रहे है | जन्माष्टमी के मौके पर आनंद नगर कस्बे में भव्य मेला भी लगता हैं | मेले में भीड़ को देखते हुए महराजगंज जिला का पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से एर्लट है |
महराजगंज जिला मुख्यालय से महज 30 किमी और पडोसी मुल्क नेपाल से नजदीक होने के नाते भी इस मंदिर में हजारो की संख्या में नेपाल से भी लोग दर्शन के लिए आते है | वैसे ये मंदिर 60 साल पुराना है और मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम 1959 से चल रहा है।
बागेश्वर से प्राधिकरण के विरोध में स्थानीय लोगों ने आवाज की बुलंद, यह है पूरा मामला
क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान व जयपुरिया इण्टर कालेज के संस्कृत विषय के प्रवक्ता मथुरामणि शास्त्री की प्रेरणा से यहां मंदिर का निर्माण कराया गया जो आज भव्य रूप ले लिया है। यहां पर नेपाल से लगायत सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोग हजारो की संख्या में आते हैं। कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम देखते हैं और इसके साथ ही मेला का भी आनंद उठाते हैं। इसके साथ ही अनेक मनोहारी झांकियां भी लगी रहती है। इसके साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव में भी शामिल होते हैं।