Movie review: नए कॉन्‍सेप्‍ट के साथ गुदगुदाती है ‘रनिंग शादी’

रनिंग शादीफिल्म– रनिंग शादी

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 1 घंटा 54 मिनट

स्टार कास्ट– अमित सध, तापसी पन्‍नू, अर्श बाजवा

डायरेक्टर– आमित रॉय

प्रोड्यूसर– राइजिंग सन, टाइगर

म्‍यूजिक– अनुपम रॉय, अभिषेक-अक्षय, जेब

कहानी–  फिल्‍म की कहानी राम भरोसे उर्फ छोटू उर्फ लिटिल (अमित सध) की है। ये बिहार का रहने वाला है काम की तलाश में अमृतसर जाकर दुकान में गोटे लगाने का काम करता है। भरोसे जहां रहता है वहीं ऊपर सबरबजीत (अर्श बाजवा) रहता है। उसके इंटरनेट प्रेम की वजह से सब उसे सायबरजीत कहते हैं। दुकान का मालिक सख्‍त व्‍यहार का है उसकी बेटी निम्‍मी(तापसी पन्‍नू) अपने पिता से डरती है। आगे चलकर किसी वजह से उसे भरोसे की मदद लेनी पड़ती है। दुकान से निकाले जाने के बाद भरोसे दोस्‍त के साथ मिलकर भागे हुए लोगों के लिए ‘रंनिंग शादी’ नाम की वेबसाइट खोलता है। इस बीच निम्‍मी को भरोसे से प्‍यार हो जाता है। पर भरोसे अपने मामा की पसंद की लड़की से शादी करने के लिए हां कर चुका होता है। ऐसे में कहानी में कई रोमांचक मोड़ आते हैं। और आखिरकार कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

एक्टिंग अमित सध ने भोले लड़के के किरदार को बखूबी निभाया है। तापसी भी तेज तरार्र लड़की के किरदार में जम रही हैं। दोनों की लव केमिस्‍ट्री बहुत अच्‍छी नजर आई। बाकी किरदारों ने भी अपना अच्‍छा प्रदर्शन दिया है।

डायरेक्शन फिल्‍म के डायरेक्‍शन और लोकेशन ने जगह से जोड़े रखने में अहम किरदार निभाया है। कहानी भटकी हुई नजर आती है। स्‍क्रीनप्‍ले की पकड़ कमजोर दिखाई पड़ती है। वन लाइनर शॉट अच्‍छे हैं।

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक अच्‍छा है लेकिन रिलीज से पहले दर्शकों के बीच हिट होने में नाकामयाब रहा। भाग मिल्‍की भाग और प्‍यार का टेस्‍ट अच्‍छे गाने हैं।

देखें या नहीं– अमित सध और तापसी का रोमांस और फिल्‍म की कॉमेडी का मजा लेने के लिए सिनेमा हॉल में फिल्‍म देखने जा सकते हैं।

LIVE TV