नहीं बर्दाश्त हो रही रणवीर को दीपिका से दूरी, खरीदेंगे आशियाना

रणवीर सिंह मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के प्यार के किस्से तो कई बार आम हो चुके हैं. दोनों अक्सर पार्टियों और इवेंट पर साथ नजर आते हैं. दीपिका के लिए रणवीर की दीवानगी इतनी बढ़ गई है. वह अब एक पल भी उनसे दूर रहना नहीं चाहते हैं. इसलिए अब वह एक ऐसा धमाका करने जा रहे हैं, जिससे वह दीपिका से दूर नहीं बल्कि और करीब आ जाएंगे.

रणवीर और दीपिका इन दिनों अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि शूटिंग से कुछ दिन की छुट्टियां लेकर रणवीर लंदन की सैर कर रहे हैं. लेकिन जहां रणवीर लंदन में हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण भी चैंपियन्‍स लीग का हिस्‍सा बनने बर्मिंघम में नजर आईं.

खबरों के मुताबिक, रणवीर जल्‍द ही दीपिका की बिल्डिंग में एक फ्लैट लेने की तैयारी कर रहे हैं. दीपिका ने हाल ही में मुंबई के प्रभादेवी स्‍थित पॉश बिल्डिंग में अपना आशियाना लिया है. अब रणवीर भी इसी बिल्डिंग में एक फ्लैट लेने की तैयारी कर रहे हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका एक-दूसरे से प्‍यार जताते नजर आए थे. दीपिका की तस्वीर पर रणवीर ने कमेंट किया ‘मिसिंग या’ तो वहीं दीपिका भी रणवीर के एक फनी वीडियो पर उन्‍हें ‘क्‍लाउन’ (मसखरा) कहते हुए नजर आईं.

 

LIVE TV