रणवीर-भंसाली की लड़ाई की असली वजह आई सामने

रणवीर सिंह मुंबईबॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को पद्मावती से बाहर निकाल दिया गया है। इस बात से उनके फैंस को भी काफी चोट पहुंची है। वहीं, दीपिका को भी काफी टेंशन थी कि फिल्म में उनका हस्बैंड कौन बनेगा। इसी वजह से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने टीवी एक्टर विक्की कौशल को फिल्म में नहीं लिया क्योंकि दीपिका किसी मामूली एक्टर को लेने से मना कर रही थीं। इसी बीच खबरें हैं की भंसाली ने शाहिद कपूर को राजा रतन सिंह के किरदार के लिए साइन कर लिया है। इस बात से नाराज़ रणवीर ने भंसाली के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। वहीं, भंसाली ने भी उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया है। आलम यह है कि दोनों में नाराजगी चल रही है।

रणवीर सिंह का फूटा गुस्सा

राजा रतन सिंह के किरदार के लिए शाहिद ने हामी तो भर दी लेकिन उनकी शर्त थी कि उनका किरदार मसालेदार होना चाहिए। भंसाली ने उनकी इस शर्त को मान लिया है। दरअसल रणवीर को फिल्म से इसलिए हटाया गया है क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि फिल्म में शाहिद कपूर को कोई रोल दिया जाए।

रणवीर की नामौजूदगी में भंसाली ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म को लेकर सीक्रेट मीटिंग भी की है। इतना ही नहीं, शाहिद से मिलने के लिए भंसाली स्विस वेकेशन पर भी चले गए। ख़बरों की मानें तो रणवीर पद्मावती को ठुकराकर शिमित अमीन  की फिल्म कर सकते हैं।

आपको बता दें की रणवीर से पहले यह फिल्म अर्जुन कपूर को ऑफर की गई थी।

LIVE TV