फवाद के बाद अब रणबीर-ऐश्वर्या के इन इंटीमेट सीन पर बैन
मुंबई : एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के इंटीमेट सीन्स को बच्चन फैमिली ने पहले ही नापसंद कर दिया था. अब सेंसर बोर्ड भी इन दोनों के रोमांस से खफा हो गए हैं.
इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से रणबीर और ऐश्वर्या के तीन सीन्स पर कैंची चला दी है.
सेंसर बोर्ड ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है.
यह भी पढ़ें; इस सिंगर को लग रहा डर, नहीं बनना चाहती माँ
पाकिस्तानी एक्टर बैन के बाद यह फिल्म और करण जौहर के लिए खुशखबरी है.
रणबीर कपूर का सीन हुआ गायब
खबरों के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड के ऑफिस में करण भी मौजूद थे.
करण की रजामंदी के बाद इन सीन्स को फिल्म से हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें; करण की शो से हुई छुट्टी, नए एक्टर ने की धमाकेदार एंट्री
करण फिल्म में सीन्स रखना चाहते थे. लेकिन बोर्ड ने इसकी मंजूरी नहीं दी.
बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था.
ट्रेलर में रणबीर और ऐश्वर्या की हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही थी.
इसमें दोनों का एक इंटीमेट सीन भी था.
जिसे देखकर बच्चन फैमिली नाराज हो गई थी.
अमिताभ ने करण से इन सीन्स को कम रोमांटिक करने को कहा था.
लेकिन करण ने ऐसा नहीं किया था.