रणजी ट्रॉफी : गोवा ने छत्तीसगढ़ को हरा दर्ज की पहली जीत
कटक। गोवा ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मुकाबले में मंगलवार को टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की।
बाराबती स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के इस मैच के चौथे एवं अंतिम दिन गोवा के गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 162 रनों पर समेट दी और चौथी पारी में मिले महज 91 रन के लक्ष्य के जवाब में दो विकेट खोकर 21.4 ओवरों में 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।
गोवा ने शगुन कामत (34) और शुभाशीष सिंह (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आठ विकेट से यह मैच जीत लिया।
दो विकेट पर 95 रनों से आगे खेलने उतरी छत्तीसगढ़ मंगलवार को पिछले स्कोर में सिर्फ 67 रनों का इजाफा कर सकी और अपने शेष आठ विकेट गंवा बैठी। छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी समेटने में शादाब जकाती और दर्शन मिसाल ने अहम भूमिका निभाई।
जकाती ने चार और मिसाल ने तीन विकेट चटकाए, जबकि ऋतुराज सिंह को दो विकेट मिला।
गोवा ने टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 198 रन बनाए। जवाब में गोवा ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाकर 72 रनों की बढ़त ले ली।
छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 162 रनों पर ढेर हो गई।
गोवा की यह इस सत्र में पहली जीत है। वह 10 अंकों के साथ अपने ग्रुप में सातवें स्थान पर है। उसके एक पायदान नीचे छत्तीसगढ़ है। उसके भी 10 अंक हैं।