रणजी ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका गुजरात

रणजी ट्रॉफीदिल्ली। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में गुरुवार को गुजरात ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुरुआत तो दमदार की, लेकिन दिल्ली के गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को इस दमदार शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। गुजरात ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 276 रन बना लिए हैं।

चिराग गांधी 33 रन बनाकर हार्दिक पटेल के साथ नाबाद लौटे। हार्दिक अभी खाता भी नहीं खोल सके हैं।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को समित गोहिल (60) और प्रियांक किरिट पांचाल (60) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 122 रनों की साझेदारी की।

इम्तियाज अहमद ने हालांकि दिन के दूसरे सत्र में एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। भार्गव मेरारी (18) भी जल्द ही लौट गए। कप्तान पार्थिव पटेल (60) इसके बाद संघर्ष करने वाले गुजरात के एकमात्र बल्लेबाज रहे।

उत्तर प्रदेश ने इसके बाद लगातार अंतराल पर गुजरात के विकेट चटकाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं होने दी।

इम्तियाज अब तक चार विकेट चटका चुके हैं। गुजरात नौ अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। अब तक खेले दो मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।

LIVE TV