रघुवर दास की चेतावनी

ragघाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मुख्यधारा में लौट आएं। वे स्वेच्छा से सरेंडर कर दें वरना हम उन्हें पहाड़ों से भी खोज निकालेंगे। विकास के बाबत कहा कि हमारी सरकार ने सड़क, बिजली व पानी समेत राज्य के बुनियादी ढांचे को ठीक करने का बीड़ा उठाया है। विकास के लिए बिजली का होना बहुत जरूरी है। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि राज्य के हर गांव, हर टोला तक बिजली पहुंचे। मार्च 2018 तक राज्य में कोई ऐसा गांव या टोला नहीं होगा जहां बिजली न हो।
श्री रघुवर दास दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण योजना का शुभारंभ करने के बाद आम जनता को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क के क्षेत्र में बहुत काम किया है। पथ निर्माण विभाग को इसमें बहुत अधिक सफलता मिली है। हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2017 तक राज्य का कोई कोना ऐसा न हो जहां सड़क न हो। ग्रामीण सड़क योजना के तहत विधायक अपने क्षेत्र में 35 किमी तक सड़क का निर्माण कराएंगे। जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड बिछाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 31 हजार बीपीएल परिवारों को निशुल्क बिजली देने की भी हमारी योजना है। 421 ऐसे गांव हैं जहां विद्युत तार पहुंचाने में थोड़ी दिक्कत है, जब तक वहां तार नहीं पहुंच जाते तब तक उन गांवों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। (हिफी)

LIVE TV