‘रंगीला राजा’ में कट लगाने पर अपील पर सुनवाई 21 नवंबर को
निहलानी ने अपनी फिल्म रंगीला राजा के लिए सेंसर बोर्ड के 19 कट के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी की ओर से दायर याचिका पर अब 21 नवंबर को सुनवाई होगी। पहलाज का मानना है कि सेंसर बोर्ड की ओर से लगाए गए कट अन्याय पूर्ण हैं और ऐसा उन्हें परेशान करने की वजह से किया गया है।
Bombay High Court to hear Pahlaj Nihlani’s plea challenging Censor Board’s cuts in his movie #RangeelaRaja on November 21.
— ANI (@ANI) November 19, 2018
पहले फिल्म को 16 नवंबर को रिलीज होना था। पहलाज के वकील ने कोर्ट में कहा था कि अगर यह समय पर प्रदर्शित नहीं की गई तो फिल्म निर्माता को करोड़ों का नुकसान होगा इसलिए याचिका पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए।
दूसरी ओर सेंसर बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए पहलाज निहलानी पर नियमों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। बोर्ड ने कहा कि ‘कमेटी ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिए जाने का सुझाव दिया था जबकि प्रोड्यूसर यू/ए सर्टिफिकेेट की मांग कर रहे हैं। फिल्म में कई डायलॉग असंवेदनशील हैं। फिल्ममेकर्स ने रिव्यू के लिए FCAT जाने की बजाय सीधे कोर्ट का रुख कर लिया।’