प्रचंड जीत के बाद मंगलवार को योगी सरकार पेश करेगी अपना पहला बजट

योगी सरकार का पहला बजटलखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाले योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी सरकार 11 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करेगी। यूपी विधानसभा का बजट सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा।

योगी सरकार का पहला बजट

योगी सरकार का पहला बजट 3.6 लाख करोड़ रुपये का होगा। बजट में लघु और सीमांत किसानों की कर्ज माफी की राशि भी शामिल होगी।

यह भी पढ़े:-लश्कर के लिए एटीएम लूटता था यूपी का संदीप, दो महीनों में किए तीन बड़े कांड

दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में योगी सरकार उनके नाम से कई योजनाएं भी शुरू करना चाहती है। बजट सत्र में पंचायतीराज अधिनियम संशोधन समेत कई विधेयक भी लाए जा सकते हैं।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 15 मई से शुरू होकर 19 मई तक चला था। अब दोबारा दूसरा सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा।

यूपी की सत्ता संभालने से पहले बीजेपी ने राज्य में कई योजनाएं लागू करने का वादा किया था, जिनमें  यूपी में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी कई सरकारी योजनायें शामिल थी। बजट में ऐसी कई योजनाओं के लिए राशि की घोषणा की जा सकती है।

ये देखे:-

LIVE TV