सीएम अखिलेश के आवास पर हुई घटना से मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड

यूपी विधानसभा चुनावलखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ सीएम अखिलेश यादव “विकास से विजय की ओर” रथ यात्रा लेकर निकल चुके हैं। तो वहीं, दूसरी ओर मुख्य विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी सियासी दांव पेंच का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहीं हैं।

बसपा सुप्रीमो ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि बेहाल मुख्यमंत्री की “बदहाल विकास रथयात्रा” में दबंग और हुड़दंग करने वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम आवास की मार्यादा को भी नहीं बख्शा गया है। सीएम आवास में मंत्री-विधायक में मारपीट हुई, जिसने गेस्ट हाउस कांड की याद को ताजा कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि दबंगों ने सपा दफ्तर में और मुखिया के घर पर भी हुड़दंगबाजी की। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कहा कि साढ़े चार साल में यूपी में भ्रष्टाचार और जंगलराज बढ़ा है। सपा परिवार में अभी भी टकराव की स्थिति कायम है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, “घोषणापत्र जारी करना समाजवादी पार्टी का खोखला दावा है, यूपी की जनता सपा सरकार से काफी ज्यादा दुखी है। सपा नेताओं में आपसी युद्ध का तनाव सार्वजनिक है, प्रदेश की जनता भ्रमित न हो।”

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि बीजेपी का चुप रहना मिलीभगत को उजागर कर रहा है, रथयात्रा का अत्याधिक सरकारीकरण निंदनीय है।

LIVE TV