यूपी: चरित्र के संदेह पर पत्नी की हत्या, मौके से पति फरार
इटावा जिले में उस वक्त हड़कम मच गया। जब पति ने अपनी पत्नी को प्रेम संबंध के शक में सिर कूचकर मौत के घाट उतार दिया । ताजा मामला इटावा जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्कापुरी मोहल्ले का है। जहां देर रात बुधवार रात्रि ससुराल आए युवक ने दोस्त से प्रेम संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर दी। बचाने आई सास पर को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया और बाकी घर वालों को कमरे में बंद कर आरोपी फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी बात की जानकारी परिजनों से ली, सुसर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है। परिजनें ने बताया कि छोटी बेटी रुचि जो 30 सान की है, उसका विवाह गाड़ीपुरा पुराना जनाना अस्पताल निवासी ऋषि के साथ लगभग तीन साल पहले हुआ था। उसके 13 माह का एक बेटा भी है।
पति-पत्नी में कुछ विवाद होने के कारण से रुचि पिछले लगभग डेढ़ माह से मायके में ही रह रही थी। बुधवार रात ऋषि ने पत्नी रुचि को फोन किया। अपने ही एक दोस्त से संबंध का आरोप लगाया। देर रात लगभग 12 बजे नशे की हालत में ऋषि ससुराल जा पहुंचा। थोड़ी देर बाद सभी लोग सो गए। देर रात रुचि का भाई विनय को लघुशंका के लिए उठा तो उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया। फिलहाल पुलिस ने रुचि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पति की तलाश जारी है।