अब यूपी के गांव को छोटा पाकिस्तान बनाने का एलान, तिरंगा फेंक लहराये हरे झंडे
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर के एक गांव में कुछ शरारती युवकों के द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया। बलकुड़िया गांव में शरारती तत्वों ने तिरंगे को ध्वजदंड से निकाल कर फेंक दिया और उसकी जगह हरा झंडा फहराते हुए गांव को छोटा पाकिस्तान बनाने की घोषणा कर दी। युवकों की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल बन हुआ है।
यूपी के कुशीनगर में तनाव का माहौल
जानकारी के अनुसार बीते स्वतंत्रता दिवस को प्राथमिक विद्यालय बलकुड़िया में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद प्रिंसिपल और शिक्षक अपने घर चले गए। दोपहर दो बजे के बाद गांव के कुछ युवक विद्यालय परिसर में पहुंचे और ध्वजदंड से तिरंगे को उतार फेंका। इसके साथ ही एक युवक ने तिरंगे के स्थान पर हरे रंग का झंडे को फहराते हुए यह कसम ली कि गांव को छोटा पाकिस्तान बना दिया जाएगा।
युवकों की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद से एक पक्ष इसे मजाक करार देने की कोशिश में जुट गया है। इस पूरे प्रकरण को एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं थी। एक समाजसेवी संस्था द्वारा जब यह वीडिया पुलिस को दिखाया गया तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज करके चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।