
REPORT:-अरविन्द तिवारी/हरदोई
बैंक कर्मचारी व सरकार के बीच हठीले रवैया के चलते यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वाहन पर वेतन पुनरीक्षण की माँग को लेकर आज शुक्रवार और कल शनिवार, 31 जनवरी व 1 फरवरी की हड़ताल पर रहेंगे।
हड़ताल का जिले में भी व्यापक असर रहेगा। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में आज कामकाज ठप्प रहेगा।जिले में करीब 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों की 150 शाखाओं में हड़ताल प्रभावी रहेगी।
जानिए कौन है जामिया में गोली चलाने वाला युवक, खुद को बताता है रामभक्त
जहां अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर है वही शादी केेे सीजन में बैंकों से लेन-देन ना होने के चलते 2 दिन तक आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामनााा भी करना पड़ सकता है।