जानिए कौन है जामिया में गोली चलाने वाला युवक, खुद को बताता है रामभक्त

REPORT:-LALIT PANDIT/NOIDA

देश की राजधानी दिल्ली में जामिया विशविद्यालय के छात्रों द्वारा CAA और NRC के विरोध में निकाले जा रहे मार्च पर एक युवक द्वारा गोली से हमला किया गया, जिसमे विरोध कर रहे एक छात्र के हाथ में गोली लगी जिससे छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही आरोपी युवक की पहचान हो गई है। आरोपी युवक गोपाल ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर के दाऊ जी मोहल्ले का रहने वाला है आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर पूरा नाम रामभक्तगोपाल लिख रखा है,आरोपी गोपाल ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है। गिरफ्तार आरोपी के पिता पान की दुकान लगाते है।

जामिया में चलाई गोली

अपने आप को रामभक्त बताने वाला गोपाल के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है की इस घटना को अचानक अंजाम नहीं दिया, बल्कि वह कई दिनों से इसकी तैयारी में था। आरोपी गोपाल ने जामिया में फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव किया था। फेसबुक पर उसने यह भी लिखा है कि चंदन का बदला लेने जा रहा है। आपको बता दें, 2018 में गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज जिले में सांप्रदायिक झड़प में चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

श्रमिकों की बेटियों की शादी से शिक्षा तक की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

वही आरोपी के परिजनों का कहना है की उनको इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी की गोपाल ऐसी घटना को अंजाम देगा।वही लोगों का कहना है की गोपाल जेवर के एक पब्लिक स्कूल में पड़ता था और श्री राम अखाड़े पर प्रैक्टिस करवाया करता था, जब से गोपाल बजरंग दाल से जुड़ा था तब से उसने अखाड़े पर आना छोड़ दिया था,और रैलियों में शामिल हुआ करता था।

आरोपी के दादा से बात करने पर उन्होंने बताया की गोपाल द्वारा की गई इस घटना की उनको कोई जानकारी नहीं थी की गोपाल ऐसा भी कर सकता है, जबकि गोपाल सुबह स्कूल की कह कर गया था। स्कूल भी यही पास में है जिसका नाम जेवर पब्लिक स्कूल है जहाँ गोपाल 12 वी का छात्र है। वही दादा जी ने बताया की गोपाल की उमर लगभग 17 वर्ष की है। दरसल आज गोपाल द्वारा की गई इस वारदात पर गोपाल के परिजन, मित्र और पडोसी सभी भौच्चके है की भला गोपाल ऐसा कर सकता है।

LIVE TV