साल में सिर्फ एक बार ही होगी यूजीसी-नेट की परीक्षा, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

यूजीसी-नेट की परीक्षानई दिल्ली यूजीसी-नेट की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को तगड़ा झटका लगा हैं। छात्रों को अब साल में दो बार की जगह सिर्फ एक बार ही एग्‍जाम में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे में जुलाई में यूजीसी-नेट का एक्‍जाम देने की सोच रहे छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इस निर्णय के विरोध में छात्रो ने यूजीसी के सामने प्रदर्शन किया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़े:-अगर हो जाए भारत और चीन के बीच टक्कर तो कितने मजबूत हैं हम?

यूजीसी-नेट जेआरएफ  की परीक्षा एक बार कराए जाने के आदेश के खिलाफ छात्रों ने  बुधवार को यूजीसी के ऑफिस के बाहर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद छात्रों का कहना है कि इससे हमारा काफी नुकसान होगा और कम्पटीशन काफी कठिन हो जाएगा।

वहीं बताया जा रहा है कि नेट क्‍वालिफाईड सर्टिफिकेट भी 15 फीसदी के बजाय सिर्फ 6 फीसदी को दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

दरअसल सीबीएसई की ओर से जुलाई में यूजीसी-नेट जेआरएफ की परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई ने जून में सर्कुलर जारी कर यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप एंड एलिजिबिलिटी फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 19 नवंबर 2017 की तारीख दी है।

यह भी पढ़े:-ड्रैगन के साथ हालात हुए और भी नाजुक, चीन ने भारत में अपनी कंपनियों को किया अलर्ट

सीबीएसई का कहना है कि “बोर्ड जुलाई में परीक्षा नहीं करा रहा है। लेकिन मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से कोई आदेश सीबीएसई को आता है तो उसी के अनुसार परीक्षा का शेड्यूल होगा। हालांकि अभी यूजीसी नेट के शेड्यूल में कोई तब्‍दीली नहीं की जा रही है।“

LIVE TV