यह सुपरस्टार है सबसे जुदा, स्‍टार है, पर कहलाना पसंद नहीं

सुपरस्टारपटना। भोजपुरी गायकी को नए मुकाम तक पहुंचाने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। इस साल शत प्रतिशत हिट फिल्म देने वाले पवन सिंह गायकी, अभिनय, संगीतकार के बाद अब फिल्मी जीवन में एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। हाल ही में पवन सिंह ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है।

इसके बाद भी पवन को सुपर स्टार कहलाना पसंद नहीं है। उनका मानना है कि वे सिर्फ एक कलाकार कहलाना चाहते हैं। पवन बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ का हाल ही में मुहूर्त हुआ।

निर्माता के तौर पर पहली बार भाग्य आजमा रहे पवन सिंह ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में निर्माता बनने के बारे में बताया, “कभी-कभी कुछ विषय ऐसे आते हैं, जिस पर काम करना हर कलाकार की इच्छा होती है। ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ की कहानी जब मेरे पास आई तो मैंने प्रदीप सिंह जी से बात की। उन्होंने कहा की अगर फिल्म विषय के हिसाब से नहीं बनी तो यह फिल्म के साथ अन्याय होगा, इसलिए मैंने खुद इस फिल्म को बनाने का फैसला किया।”

पवन जाने माने वितरक और निर्माता प्रदीप सिंह के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म के निर्देशन की कमान अरविन्द चौबे के हाथों में है।

इस नई फिल्म के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह फिल्म लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाएगी। मेरा मानना है की सभी देशवासियों के दिल में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए।”

पवन भावुक होकर आगे कहते हैं कि जात-पात, धर्म से बढ़कर देश होता है। दुनिया में हम हिन्दुस्तानी ही हैं, जो अपने देश को मां कहते हैं और मां से बढ़कर क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसे देशभक्ति विषय पर काम करने की इच्छा शुरू से थी।

फिल्मी दुनिया में सुपर स्टार के प्रचलन पर पवन खुलकर तो कुछ नहीं बेालते हैं परंतु इतना कहते हैं कि उन्हें सुपर स्टार कहलाने से ही डर लगता है। वे कहते हैं, “‘स्टार’ शब्द में ‘अहम’ छुपा होता है, जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकता। मैं कलाकार हूं और एक कलाकार सिर्फ और सिर्फ दर्शकों के प्यार का भूखा होता है। बचपन से ही खुद के लिए ताली सुनता आया हूं, लेकिन यह ऐसी भूख है जो कभी मिटती नहीं है।

उन्होंने कहा, “दर्शकों के दिलों में प्यार बना रहे, यही दिली तमन्ना है और इसके लिए मैं तन-मन से जुड़ा हूं। काम मेरी पूजा है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी से करता हूं।”

पवन ने चर्चा के दौरान आने वाली फिल्म ‘सरकार राज’ के बारे में बताया, “‘सरकार राज’ को एक संपूर्ण फिल्म कह सकते हैं। इसमें इमोशन है, एक्शन है और का्रदी अच्छे गाने हैं। फिल्म का विषय भी काफी अच्छा है। यह एक बड़े कैनवास पर शूट की गई फिल्म है, जिसके प्रत्येक ²श्य पर काफी होमवर्क किया गया है।”

उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखेंगे तो फिल्म का अंदाज हो जाएगा। दर्शकों ने ‘सरकार राज’ को सोशल मीडिया पर काफी सराहा है। बिहार से इस फिल्म को लेकर प्रतिदिन दर्जनों फोन आते हैं। सिनेमा घर के मालिकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है।

भोजपुरी भाषा और भोजपुर के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “भोजपुरी भाषा के कारण ही आज मैं इस मुकाम पर हूं। भोजपुरी मेरे लिए मात्र भाषा ही नहीं मेरा सबकुछ है। घर बाहर हर जगह मैं भोजपुरी में ही बात करता हूं।”

बकौल पवन, “भोजपुरी गाने गाकर ही बिहार के भोजपुर जिले के एक गांव का ‘पवनवा’ आज पवन सिंह बना है। आज मेरी जो भी पहचान है, वह सिर्फ भोजपुरी ने ही दी है। मैं आजीवन ‘भोजपुरिया’ ही रहना चाहता हूं।”

LIVE TV