
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरनौल के पास एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के आजाद नगर निवासी विजय कुमार अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से भिण्ड जा रहे थे। बुधवार की सुबह कार कोतवाली सुरीर के गांव हरनौल के पास पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई।
अगले साल 4 आईफोन लांच करेगी एप्पल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि आग की लपटें देखकर कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाया और कार सवारों को सकुशल दूसरे वाहन में बैठाकर रवाना किया।