यमन सेना ने फिर किया तेल निर्यात केन्द्रों पर नियंत्रण
एजेंसी/ अदन : सऊदी अरब की नुमाइंदगी वाले गठबंधन की मदद से यमनी सेना ने बंदरगाह शहर मुकाल्ला और तेल के सबसे बड़े निर्यात केन्द्रों पर फिर नियंत्रण पा लिया है. गठबंधन सेना की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि इस लड़ाई में अल कायदा के 800 कार्यकर्ता मारे गये हैं. गत वर्ष इस प्रमुख बन्दरगाह और तेल केंद्र पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया था.
यह आतंकवादियों की कमाई का प्रमुख स्रोत था. उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब गठबन्धन को पिछले एक साल में मिली यह सबसे बड़ी सफलता है. 10 अप्रैल को संघर्ष विराम के बाद गठबंधन सेना ने अलकायदा के खिलाफ अभियान शुरू किया था.
अधिकारियों के अनुसार यमन और युएई के दो हजार सैनिक शहर में गश्त कर रहे हैं. बन्दरगाहों एवं हवाई अड्डों पर कब्जे के बाद जगह- जगह नाके बंदी भी की गई है.