मारी गई ब्रिटिश किशोरी की मां चाहती है प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप

मोदी से अपनी बेटी की मौतपणजी| गोवा में मारी गई ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट कीलिंग की मां फियोना मैकेऑन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी बेटी की मौत की एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया। मैकेऑन के वकील ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर जांच में समझौता करने और ड्रग डीलरों को छोड़ने का आरोप लगाया।

मोदी से अपनी बेटी की मौत…

फियोना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे उम्मीद थी, लेकिन अदालत के फैसले के बाद इसके लिए मैंने प्रयास नहीं किया। मैं समझती हूं कि मुझे एक अवसर प्रधानमंत्री से निष्पक्ष प्रतिक्रिया का मिल सकता है। हमारा विचार है कि स्थानीय न्यायिक प्राधिकारियों के पास जाने के बजाय प्रधानमंत्री के पास जाना सही होगा। ”

सीबीआई की जांच के अनुसार, स्कारलेट को साल 2008 में नशीली दवा देकर सैमसन डिसूजा और प्लासिडो कारवाल्हो ने यौन शोषण किया और बाद में उसे अंजुना बीच पर मृत अवस्था में छोड़ दिया।

आठ साल बाद मामला दर्ज किया गया। मामले में गोवा की चिल्ड्रन्स कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को सबूतों के आभाव में रिहा कर दिया।

अपने पत्र में फियोना ने एसआईटी का गठन कर अपनी बेटी की मौत की जांच का अनुरोध किया है।

उनके वकील विक्रम वर्मा ने कहा, “इस जटिल मामले में सिर्फ एक ही व्यक्ति संभवत: सरकार के मुखिया और लोगों के प्रमुख भारत के प्रधानमंत्री मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं। इसलिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।”

LIVE TV