
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘उत्तराखंड में असंवैधानिक’ काम करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की और मांग की कि केंद्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
मोदी सरकार ने किया असंवैधानिक काम
आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि नरेंद्र मोदी सरकार को उत्तराखंड में ‘असंवैधानिक व गैर-लोकतांत्रिक तरीके से काम करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।’
केजरीवाल की ओर से यह बयान केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को यह बताने के बाद आया है कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है और इस अब पहाड़ी राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस को शक्ति परीक्षण में मिली जीत को केजरीवाल ने ‘केंद्र सरकार के लिए एक बहुत बड़ा झटका’ बताया। उन्होंने कहा, “आशा है कि वे अब सरकारों को गिराना बंद कर देंगे।”