
अहमदाबाद। 500 और 1000 रुपए के नोट बैन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झटका लग सकता है। इस फैसले को उनके घर यानी गुजरात में चुनौती मिली है। गुजरात के अहमदाबाद हाईकोर्ट में 500 और 1000 रुपए के नोट बैन के खिलाफ याचिका लगाई गई है।
मोदी को झटका
इस याचिका में हाईकोर्ट के सामने मांग रखी गई है कि विषम परिस्थितियों में 500 और 1000 रुपए के नोट अभी एक महीने तक चलने दिए जाएं। फिर इन पर बैन लगाया जाए। याचिका के मुताबिक अचानक नोट बैन से लोगों मे भय का माहौल है।
हालांकि इस मामले में केन्द्र सरकार पहले ही अपनी बात रख चुकी है। मोदी सरकार का कहना है कि यह फैसला अचानक लेने के पीछे वजह यही थी कि कालााधन रखने वालों को मौका ही न दिया जाए।
अगर अब हाईकोर्ट 500 और 1000 के नोट पर लगा बैन एक महीने के लिए हटाता है, तो यह पीएम नरेंद्र मोदी के लिए झटका साबित होगा। खबरों के मुताबिक, ऐसा हुआ तो कालाधन रखने वालों की चांदी हो जाएगी। उन्हें अपना पैसा छुपाने और नई जगह खपाने का मौका मिल जाएगा।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के एक वकील ने मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका में सुनवाई होनी बाकी है। याचिकाकर्ता वकील के मुताबिक, मोदी सरकार के इस फैसले को रद कर देना चाहिए। इससे सिर्फ आम जनता की परेशानी बढ़ रही है।