सामने आई मोदी की बीए डिग्री, ‘आप’ ने बताया फर्जी

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दिखाई गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को फर्जी बताया है।

आप के नेता आशुतोष ने कहा है कि उन्होनें 1977 में डिग्री ली है| जबकि जारी की गयी मार्कशीट 1978 की है| इस मार्कशीट पर पीएम का नाम नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी है। जबकि बीए डिग्री में नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।

मोदी की डिग्री है फर्जी

आशुतोष का दावा है कि पीएम मोदी की शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारी हमने जुटाई। उन्होंने कहा किअमित शाह, अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।

हालाँकि, गुजरात यूनिवर्सिटी ने ‘आप’ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ का विषय होता है| जो बाहरी छात्र एक ही विषय से एमए करता था, उसकी डिग्री में ऐसा ही लिखा जाता था।

इससे पहले सोमवार को प्रेस एक कॉन्फ्रेस कर अमित शाह और अरुण जेटली ने पीएम की डिग्रियां दिखाईं| इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी ने डीयू से बीए और गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एम.ए. किया है।

अमित शाह ने कहा, ” केजरीवाल ने राजनीतिक जीवन का स्तर गिराया है। उन्होंने दुनिया में देश का नाम बदनाम किया है। केजरीवाल को देश और दुनिया से माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होनें कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है। पब्लिक लाइफ में रहे किसी शख्स पर आरोप लगाने से पहले पूरे तथ्य जुटाने चाहिए’।

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘बीजेपी प्रेसिडेंट ने जो विषय उठाया है, इसके कई पहलू हैं। एक कठिन स्थिति के परिवार से निकले व्यक्ति का सामाजिक काम करते हुए डीयू से बीए और गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए करना आसान नहीं है| आम आदमी की राजनीति करने वाली पार्टी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए थी’।

उन्होनें कहा, ‘1978 में पीएम ने एक्सटर्नल कैंडिडेट  के नाते डीयू से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया। लेकिन बिना किसी फैक्ट को चेक किए वे सार्वजनिक जीवन को सबसे निचले स्तर पर ले आए।’

ये है मामला

दरअसल एक आरटीआई इन्क्वॉयरी में केजरीवाल ने मोदी की एजुकेशन डिटेल मांगी थी। जवाब में गुजरात यूनिवर्सिटी ने बताया था कि मोदी ने बाहरी छात्र के तौर पर एमए की पढ़ाई करते हुए 62.3% मार्क्स हासिल किया था। लेकिन डीयू ने मोदी की डिग्री को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी थी|

जिसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को लेटर लिखकर पीएम मोदी की डिग्री की डिटेल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पब्लिक करने और डिग्री डॉक्युमेंट्स की सच्चाई साबित करने को कहा था।