मेरठ : ‘मजाक था भाई’ फिल्म के लिए हुए ऑडिशंस
मेरठ । एसकेए फिल्म के बैनर तले मजाक था भाई फिल्म के ऑडिशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहे। इसमें सैकड़ों से अधिक युवक व युवतियों ने ऑडिशन दिया। फिल्म के लिए कुछ कलाकारों का चयन कर लिया गया है।
मेरठ में ऑडिशंस
जानकारी देते हुए डायरेक्टर ललित भारद्वाज ने बताया कि मजाक था भाई फिल्म में साउथ, बॉलीवुड, भोजपुरी के कलाकार काम करेंगे। जिनमें मुख्य भूमिकाओं में हरियाणा की सोनल खत्री, साउथ के कासिफ अली बिग बॉस, फैन, रन और तेरे नाम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सिम्मी भाटिया, बिहार की सुप्रिया कुमारी, कर्नाटक के राजा सैफी, पंजाब के गजराज सिंह, जयपुर के मुकेश सैनी, मुम्बई से राजदीप रस्तौगी और मेरठ से लक्की सैफी होंगे।
प्रोड्यूसर अद्दन खान ने बताया कि मुख्य हीरो व अन्य कलाकारों का चयन नहीं हुआ हैं। यह फिल्म एक नई तहजीब पर आधारित होगी। मजाक था भाई कॉमेडी व पारिवारिक फिल्म है। जिसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिल्म का प्री और पोस्ट प्रोडक्शन नैचूरल वर्ल्ड फिल्म करेगी। लाइटिंग अमित काम्बोज की है। कैमरा राजीव ठाकुर व प्रोडक्शन मैनेजर राजदीप रस्तौगी व खुशी है।
प्रस्तुति – अक्षय कुमार