मेजू लाया धांसू फीचर्स, दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
मेजू मोबाइल कंपनी ने इस बार अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन को महत्ता दी है। श्याओमी के बाद अब मेजू ने भी अपना छह इंच स्क्रीन वाला लेटेस्ट मेजू एम3 मैक्स स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इससे पहले श्याओमी ने 6.44 इंच स्क्रीन वाला मी मैक्स पेश किया था। इस स्मार्टफोन की प्री ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू की जाएगी। करीब 16,900 रुपए की कीमत पर आने वाला यह स्मार्टफोन सिल्वर, ग्रे, रोज़ गोल्ड और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
मेजू एम3 मैक्स
मेज़ू एम3 मैक्स की सबसे अहम खासियत इसका डिस्प्ले है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) टचस्क्रीन है।
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।
ज़रूरत पड़ने पर इस स्मार्टफोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी, 4जी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमटीर और जायरोस्कोप मौजूद हैं।
गौर करने वाली बात है कि मेज़ू एम3 मैक्स में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 163.40×81.60×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।
कंपनी के पिछले स्मार्टफोन मेज़ू एम3ई की तरह मेज़ू एम3 मैक्स भी हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट से लैस है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर चलता है।
इसके कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की अधिकतम क्लॉक स्पीड हासिल कर सकते हैं। हैंडसेट के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है।